MP : भोपाल के अवधपुरी के पंडाल में लगा पोस्टर चर्चा में,पोस्टर पर लिखा”जिहादियों का आना सख्त मना है…
नवरात्रि में अवधपुरी के एक पड़ाल के बाहर पोस्टर पर हिंदू संगठनों द्वारा लिखा गया है कि "जिहादियों का आना सख्त मना है, पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी "....
भोपाल।राजधानी भोपाल में हर जगह नवरात्रि की धूम मची है। हर कोई माता की भक्ति में डूबा हुआ है। इसी बीच अवधपुरी एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि श्री कृष्ण समिति के गरबा पंडाल के बाहर लगाए लगे एक होर्डिंग ने सबका का ध्यान अपने तरफ खींच लिया है।
इस समिति के पंडाल के बाहर हिंदू संगठनों के द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा है “जिहादियों का आना सख्त मना है, पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी “बता दें इस पोस्टर पर जूते -चप्पल सहित लाठी की भी बनी हुई है।
जो भी इस पोस्टर को देख रहा है वो इसको इग्नोर नहीं कर पा रहा है। इसे पोस्टर को लेकर लोगों के अपने अपने विचार है कुछ लोग इसे लेकर नाराज है तो वहीं कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं। इस पडांल का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ लोग पंडाल के बाहर अपमानजनक नारे लगाए जा रहे हैं।



