इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर, युद्ध विराम के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने कतर पर किया मिसाइल अट्रेक
पिछले 12 दिनों से इजराइल और ईरान के बीच लगातार जंग चल रही थी जो की अब रुक गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल -ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान को युद्ध करते हुए 12 दिनों का समय हो गया है लेकिन अब यह युद्ध समाप्त हो गया है। इजरायल और ईरान में के बीच युद्ध विराम करने में कतर और अमेरिका की अहम भूमिका रही है। बता दें,
यह समझौता ट्रंप के 3 प्वाइंट वाले फांर्मूले के द्वारा किया गया है। दोनों देश सैन्य कार्रवाही रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि यह कोई औपचारिक तरीके से समझौती नहीं हुआ है अगर इजरायल सबुह 4 बजे तक हमला नहीं करता है तो ईरान भी कोई हमला नहीं करेगा।
ईरान ने कतर पर किया मिसाइल अट्रेक
लेकिन सीजफायर के कुछ ही देर बाद ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य बेस उदीद एयर बेस पर मिसाइल से अटैक कर दिया है। इस ईरान के इस अटैक ने कतर में रह रहें आठ लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों को अंदर से हिलाकर रख दिया । सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि मिसाइल का अट्रेक होते ही पूरा एरिया कांपने लगा।
बता दें, इस अट्रेक के बाद कतर की राजधानी में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है भारतीय दूतावास ने कहा है कि जो भी अभी स्थिति बनी हुई है। उसको देखते हुए अलर्ट रहे अपना ध्यान रखें।