मध्यप्रदेश
आगरा में राष्ट्रीय संगोष्ठी, icj24 की फीचर एडिटर श्रद्धा यादव ने पढ़ा शोध पत्र
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से दो दिवसीय कार्यक्रम

आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अलग—अलग राज्यों से विद्वानों का आगमन हुआ। संगोष्ठी में प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने शोध पत्रों का वाचन किया।राष्ट्रीय संगोष्ठी

संगोष्ठी का विषय भारतीय भक्ति साहित्य के माध्यम से कौशल विकास रहा। विषय विशेषज्ञों ने अपने—अपने शोध पत्रों का वाचन कर नवीन विषयों को सामने लाने का प्रयास किया है, ताकि उन पर रिसर्च कर आने वाली पीढ़ी के लिए नए मार्ग खुल सकें। कार्यक्रम में icj24 24 की फीचर एडिटर एवं हिंदी में शोध कार्य कर रहीं श्रद्धा सिंह यादव भी उपस्थित रहीं। सुश्री यादव ने अपने शोध पत्र का वाचन पहले दिन ही किया, जिसकी मौजूद विद्वानों एवं अतिथियों ने काफी सराहना की
