फीचर्स
Social Media Viral : कैब ड्राइवर ने खुलेआम प्यार करने वालों को दी वार्निंग,कैब में चिकाया वार्निंग नोट, लिखा…
बेंगलूरु की एक कैब के अंदर एक वार्निंग नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है,रोमांस न करें, ये कैब है. Oyo होटल नहीं सोशल मीडिया का जमाना

सोशल मीडिया का जमाना है,कई ऐसी रील आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। जिनमें लोग फेमस होने, खुद को कूल और मॉडन दिखाने के लिए पब्लिक में आपत्तिजनक हरकतें करते हुए दिख जाते हैं।लेकिन अभी हाल ही में बेगलुरु के एक कैब वाले ने अपनी कैब में खुलेआम प्यार करने वालें लोगों के लिए अपनी कैब की सीट के पीछे एक वार्निंग नोट लगाया है।
जिसमें कैब वाले ने अपनी राय देते हुए लिखा, चेतावनी (वार्निंग)रोमांस न करें ये ,यह कैब है,आपकी प्राइवेट जगह नहीं, और न ही Oyo होटल कृपया दूरी बनाए रखें और धीरज रखें।
कैब के इस चेतावनी नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी अलग -अलग राय दे रहे हैं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते हुए दिख रहे हैं।
