लाइफस्टाल

Best Sunscreen : कौन सी सनस्क्रीन है आपके लिए बेस्ट, Spf 30 या Spf50

Best Sunscreen:गर्मियों में स्कीन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए डॉक्टर भी सनस्क्रीन को लगाने के लिए बोलते है।क्योंकि सनस्क्रीम सिर्फ हमें सूरज की किरणों से ही नहीं बचाती बल्कि लेपटॉप,फोन, से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट से भी बचाती है।मार्केट में कई तरह की सनस्क्रीम मिलती है लेकिन अब सवाल आता है कि कौन सी सनस्क्रीम हमारे लिए बेहतर है और कितनीSpf वाली सनस्क्रीम हमारी स्कीन को अच्छी तरह सन से प्रोटेक्ट कर सकती है। तो चालिए जानते है।

Spf 30 वाली सनस्क्रीम आपको सूरज की किरणों से 96.7% बचाता है। अगर आपको धूप में ज्यादा देर नहीं रहना होता। तो आप Spf 30 वाली सनस्क्रीम खरीद सकते है। यह आपके लिए बेस्ट ऑफ्शन है।और आपको यह कम रेड में भी मिल जाते है।

Spf 50 वाली सनस्क्रीम हमारी स्कीन को 98.5% सूरज की किरणों से बचाती है। अगर आपको दिनभर धूप में काम करना पड़ता है तो Spf 50 वाली सनस्क्रीम आपके लिए बहुत अच्छा ऑपशन है।
ऑइली स्कीन वालों को हमेशा जेल वाली सनस्क्रीम खरीदना चाहिए।वहीं ड्राय स्कीन वालों को मॉइस्चराइजर वाली सनस्क्रीम खरीदना चाहिए।

डर्मा सनस्क्रीन
डर्मा सनस्क्रीन जेल, एसपीएफ 50PA++++ वाली सनस्क्रीम है। यह ऑइली मुँहासे वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।इस टेक्सचर बेहद हल्का है यह लगाने पर चिपचिपा नहीं लगता।
एक्वालॉजिका ग्लो+ डेवी सनस्क्रीन
एक्वालॉजिका ग्लो+ डेवी सनस्क्रीन SPF 50 PA++++ पपीता और विटामिन C के साथ शुष्क, संवेदनशील, तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button