मध्यप्रदेश
Transfer News : मध्यप्रदेश में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट

रविवार की रात को राज्य सरकार द्वारा MP में एक बार फिर 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले देखने मिले।साथ ही इसमें प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त्त जयदीप प्रसाद का नाम भी शामिल है।उन्हें अभी 6 महीने पहले ही इस पद पर तैनात किया गया था।लेकिन अब उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (एडीजी) स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी है।वहीं गौरव राजपूत ig रीवा बनें, योगेश देशमुख dg लोकायुक्त बने,राकेश गुप्ता खेल संचालक और साईं मनोहर ADG इंटेलिजेंस वही राजेश चंदेल DIG रीवा बने।
ये रही तबादले की लिस्ट


