Navratri 2025 : आस्था के साथ खिलवाड़, AI जनरेटेड इमेज देखकर बनाई जा रही दुर्गा प्रतिमाएं
भोपाल में हिंदू संगठनों ने दूर्गा प्रतिमा को लेकर आरोप लगाते हुए कहा, कि मूर्तिकार हमारी आस्था के साथ खेल रहे हैं। पारंपरिक स्वरूप वाली दुर्गा प्रतिमा की जगह AI जनरेटेड इमेज देखकर दुर्गा प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं...

भोपाल नवरात्रि के कुछ ही दिन बचे हैं। हर जगह देवी मां की प्रतिमा बनाई जा रही है।ऐसे में भोपाल शहर के हिंदू संगठन ने दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले एक कारखानों पर छापा मारा और साथ ही कहा, की हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मुर्तिकार AI जनरेटेड इमेज देखकर दुर्गा प्रतिमाएं बना रहे है। बताया जा रहा है कि जिस कारखाने में छापा मारा गया उस कार खाने की कुछ प्रतिमाएं दुर्गा माता के पारंपरिक स्वरुपों से भिन्न थी।
छापे के दौरान पाया गया कि एक प्रतिमा में देवी का स्वरूप ऐसा बनाया जा रहा था जो न तो महिषासुर मर्दिनी जैसा था और न ही शेर पर विराजमान माता का. इसे लेकर समिति ने प्रतिमा निर्माण का काम रोक दिया और मूर्तिकार को सख्त चेतावनी दी कि पारंपरिक स्वरूप से अलग कोई भी प्रतिमा न बनाई जाए.
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, ”मां दुर्गा की प्रतिमा को कार्टून की तरह बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मां की प्रतिमा महिषासुर मर्दिनी, शेर पर विराजमान स्वरूप या काली माता के रूप में ही बननी चाहिए.”
दुर्गा समितियों से की गुजारिश
बताया जा रहा है छापे के दौरान हिंदूवादी संगठन के लोग मूर्तिकार से उनका धर्म पूछते हुए नजर आए। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, कि कहीं दुर्गा प्रतिमा का निर्माण मुसलमानों द्वारा तो नहीं कराया जाएगा। और दुर्गा समितियों से गुजारिश की गई कि मां देवी के पारंपरिक स्वरूप वाली प्रतिमा ही स्थापित करें। ताकि धार्मिक भावना की रक्षा की जा सके.