
मुंबई। लैक्मे फैशन वीक में अभिनेता सलमान खान ने कहा, हमें कोई विवाद नहीं चाहिए। हम बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं। हमें अब कोई विवाद नहीं चाहिए और मुझे नहीं लगता कि विवाद की वजह से कोई फिल्म हिट होती है। अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में अभिनेता सलमान खान ने कहा, जब आप फिल्म देखोगे, तो आपको पता चलेगा कि ट्रेलर तो कुछ भी नहीं था क्योंकि बहुत सारी चीजें ट्रेलर में नहीं डाल सकते। इस फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगी।
कार्यक्रम में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। तमन्ना भाटिया, मलाइका अरोड़ा, भूमिका पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी सहित बड़ी—बड़ी हस्तियों ने कार्यक्रम में जलवा बिखेरा है। लैक्मे में एक्ट्रेसेस सभी नए—नए फैशन के हिसाब से परफॉर्म कर रही हैं। जिसमें वह मुंबई में फैशन समारोह में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं।