Navratri 2025 : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, उगादि आज, हर ओर माता के जयकारे
देश के अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे भक्त

नई दिल्ली। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का यह दिन बहुत विशेष है। आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। पूरे देश में भक्त माता मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है।
उगादी आंध्र प्रदेश
उगादी त्योहार के अवसर पर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। उगादी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में मनाया जाने वाला पर्व है जिसे तेलुगु नव वर्ष दिवस के रूप में जाना जाता है। यह चैत्र के महीने में शुरू होता है।
वहीं गुवाहाटी में चैत्र नवरात्रि 2025 के पहले दिन श्रद्धालु मां कामाख्या की पूजा करने पहुंच रहे हैं।
कर्नाटक में उगादी त्योहार के अवसर पर शरण बसवेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। चैत्र नवरात्रि 2025 के पहले दिन अंबाजी माता मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने महामाया देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। ऐसे नजारे नई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित देश अलग—अलग हिस्सों में देखने मिल रहे हैं।