
पिछले कुछ समय में Shreyas Iyer चौथे नंबर पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान Rohit Sharma ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक (Silent hero)’ करार दिया। पिछले 8 वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 के एवरेज से रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर को तथाकथित तकनीकी कमी को लेकर बनी धारणाओं से लड़ना पड़ा। उन्हें टाइपकास्ट किया गया। उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया। अय्यर इन सबके बावजूद अडिग रहे और आगे बढ़े।