अलीगढ़ में नीले ड्रम का खौफ, बिक्री में आई गिरावट
मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद देशभर में नीले ड्रम का खौफ है, यही नहीं इसे लेकर लोग चुटकुले और मीम्स भी बना रहे हैं जिसे देखते हुए अलीगढ़ में व्यापारी इन ड्रम्स को छुपाकर रख रहे हैं जिसके चलते उनकी सेल्स घट गई है.

अलीगढ़ UP। मेरठ में मुस्कान से जब से अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर, उसकी लाश को काट कर नीले ड्रम में फेंक दिया। तब से नीला ड्रम इंडिया में काफी फेमस हो गया है। एक तरफ लोग इसका मजाक बना रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ लोगों के दिल में नीले ड्रम को लेकर खौफ बैठ गया है। अलीगढ का रसलगंज मार्केट,जो कि नीले ड्रमों की खरीदी के लिए जाना जाता है।
लेकिन मेरठ हत्या कांड के बाद सोशल मीडिया में जो नीले ड्रम को लेकर रील बनाई जा रही हैं इन रीलों के कारण नीले ड्रम की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। लोग नीला ड्रम को खरीदने से डर रहे हैं। और बताया जा रहा है कि जो भी लोग नीला ड्रम खरीदते हैं उनका लोग मजाक बनाते हैं इस लिए लोग नीला ड्रम खरीदने की जगह किसी दूसरे रंग के ड्रम की मांग करते हैं।
नीले की जगह अन्य रंग के ड्रम
दुकानदारों का कहना है की पहले महीनें में 40-50 नीले रंग के ड्रम बिक जाते थे।लेकिन अब महीने में नीले रंग के ड्रम सिर्फ 15 से 20 ही बिक पाते हैं। इसकी अपेक्षा दूसरे रंगों के ड्रम की मांग मार्केट में बढ़ गई है।