Waqf संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, कहीं विरोध तो कहीं समर्थन

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। इसके बाद देश में कहीं इसे समर्थन मिल रहा है तो कहीं इसका जोरदार विरोध किया जा रहा है। वक्फ (संशोधन) विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्ति प्रबंधन में सुधार, पारदर्शिता सुनिश्चित करना, मुद्दों का समाधान करना और प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
जन्नत मुस्लिम समिति के समर्थक वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में तख्तियां लेकर बुधवार को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित गालिब अकादमी में आयोजित धन्यवाद समारोह में भाग लिया। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार को नई दिल्ली में संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान मकर द्वार के बाहर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भोपाल में लोग संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए तख्तियां लेकर खड़े हुए नजर आए। लखनऊ में संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किए जाने के दिन सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसके चलते सुरक्षाकर्मी तैनात थे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू नई दिल्ली में संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक कोलकाता में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए।