Indian Railways : 1 जुलाई से भारतीय रेलवे का बढ़ा किराया,तत्काल टिकट बुक की प्रक्रिया में बदलाव…
1 जुलाई से ही भारतीय रेलवे ने यात्रा को लेकर बड़े बदलाव किए है। इन बदलावों के कारण आम यात्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवें ने यात्रा को लेकर कई बदलाव किए हैं।

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं। तो सबसे पहले आपको रेलवे में 1 जुलाई से हुए कुछ बदलाव को जाननें की जरूरत है। बता दें, रेलवे यात्रा के टिकट का किराया बढ़ा दिया है। साथ ही, तत्काल टिकट को लेकर भी कई बदलाव किए गए हैं।
अभी हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर घोषणा करते हुए कहा था। कि अब से तत्काल टिकट ओटीपी ऑथेंटिकेशन के द्वारा बुक की जाएगी। साथ ही विंडो खुलने के 30 मिनिट बाद ही एजेंट को तत्काल टिकट बनाने की अनुमति मिलेगी।
तत्काल टिकट बुक
अब तत्काल टिकट बुक सिर्फ -सिर्फ आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन यूजर्स ही कर सकेंगे। एजेंट बुकिंग करने के लिए OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।
अगर आप 15 जुलाई से काउंटर या एजेंट से टिकट बुक कराते है तो भी आपको आधार अनिवार्य है।
AC वाले डिब्बों में आम यात्री सुबह 10 बजे से बुंकिग कर सकेंगे वहीं Non -AC वाले डिब्बों में आम यात्री सुबह 11 बजे से बुकिंग कर सकेंगे।