स्पोटर्स
पाकिस्तानी क्रिकेटर की कैप से मचा बवाल, लगा जुर्माना

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricketer) में इस समय हंगामा मचा हुआ है। इसका एक बड़ा कारण लगातार टीम का शर्मनाक प्रदर्शन करना है। मगर इसी बीच क्रिकेट से हटकर एक खबर आ रही है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सपोर्ट करने के चक्कर में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी भरकर जुर्माना लगाया गया है।
मामला सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया में सर्च किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर ने अपनी टोपी पर 804 लिखा था जो कि इमरान का जेल में बैज नंबर है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने 8 खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगाया है। इनमें एक ऑलराउंडर आमिर जमाल का नाम भी शामिल है।