
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) द्वारा तैयार किया गया आधार कार्ड आजकल हर एक भारतीय के लिए जरूरी बन चुका है। एयरपोर्ट, होटल या अन्य किसी जगह वेरिफिकेशन कराना हो, लगभग सभी जगह आधार कार्ड की कॉपी का ओरिजनल कार्ड या फोटोकॉपी दिखानी होती है। अब ऐसा नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। केंद्रीय आईटी मंत्री ने कहा कि नया आधार कार्ड ऐप आने के बाद होटल या अन्य किसी जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। न्यू आधार ऐप में फेस आइडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप होगा।
अभी बीटा परीक्षण में चल रहा यह ऐप उपयोगकर्ताओं को उनकी स्पष्ट सहमति से सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा साझा करने की अनुमति देता है। वैष्णव ने ट्विटर पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा, “अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा।”
नए ऐप के माध्यम से सत्यापन UPI भुगतानों के समान ही काम करता है, जहाँ उपयोगकर्ता होटल, दुकानों, हवाई अड्डों और अन्य सत्यापन बिंदुओं पर QR कोड स्कैन करके अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं। चेहरे की पहचान की सुविधा एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल सही स्वामी ही सूचना हस्तांतरण को अधिकृत कर सकता है।
रोजमर्रा के परिदृश्यों के लिए ऐप की सुविधा पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा, “होटल रिसेप्शन, दुकानों या यात्रा के दौरान आधार की फोटोकॉपी सौंपने की कोई आवश्यकता नहीं है।”