हनुमान जी : अंजनी के लाल के लाल चोला का रहस्य
आखिर क्यों हनुमान जी को भाता है लाल सिंदूर, मंगल और शनि को ही क्यों चढ़ाया जाता है हनुमान जी को चोला

भोपाल।कलियुग के देवता हनुमान जी,को संकट मोचन भी कहा जाता है.माना जाता है कि मंगल और शनिवार को मां अंजनी के पुत्र हनुमान को जो भी चोला चढ़ता है.हनुमान जी उसके सारे संकट हर लेते हैं.लेकिन मंगल और शनिवार को ही मारुति नंदन को चोला क्यों चढ़ाया जाता है.किसी और दिन क्यों नहीं? आखिर क्यों हनुमान जी को लाल सिंदूर इतना प्रिय है?चालिए जानते हैं.
लाल सिदूंर से हनुमान जी होते है प्रसन्न
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है…कहा जाता इस दिन हनुमान जी को उनकी पसंदीदा चीजे अर्पण करना शुभ माना जाता है…जो भी भक्त हनुमान जी को लाल सिदूंर चढ़ाता है हनुमान जी उससे अति प्रसन्न हो जाते हैं.
हनुमान जी के लाल सिंदूर लगाने के पीछे का रहस्य
अगर हम हनुमान जी के लाल सिंदूर लगाने के पीछे के रहस्य की बात करें तो इसको लेकर एक कथा प्रचलित है.कहा जाता है कि एक दिन माता सीता अपनी मांग भर रही थी.उसी समय हनुमान जी ने माता सीता से पूछा, कि मां आप हर रोज यह सिदूंर क्यों लगती है.तब माता सीता ने हनुमान जी को उत्तर देते हुए कहा, इस से प्रभु श्री राम की आयु लम्बी होती है. इस लिए रोज लाल सिंदूर मैं अपनी मांग में लगाती हूं.यह सुनते ही हनुमान जी भी अपने आपको लाल सिदूंर से रंग लेते है.तभी से हनुमान जी को लाल सिंदूर प्रिय लगने लगा.और उन्हें मंगल और शनिवार को लाला चोला चढ़ाया जाने लगा है