Kashmir:पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर के पति का नया वीडियो वायरल, जिसमें गुलाम हैदर ने भारत सरकार से कहा…

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान पर शक्ति से पेश आ रहा है। साथ ही भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ने का फैसला सुनाया है।लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर जाना होगा? इसी बीच सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें सीमा हैदर के पति ने एक बार फिर भारत सरकार से गुहार लगाई है। कि भारत सरकार सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दें, ताकि मैं अपने बच्चों से मिल पाऊं। साथ ही उसने कहा कि में पिछले 2 साल से अपने बच्चों से मिलने के लिए तरस रहा हूं।भारत सरकार अगर आप सीमा को नहीं भेजना चाहती तो उसे वहीं रखें. उसे जो सजा देना चाहती है दें, पर मेरे बच्चों को वापस भेजें।
साथ ही वीडियों में सीमा के पति ने उसके मुंह बोले भाई वकील एपी सिंह का जिक्र करते हुए कहा,वकील एपी इंसान कहलाने के लायक नहीं और उससे भी बेर्शम है सीमा,सचिन का तो मेरे बच्चों के साथ कोई खून का रिश्ता नहीं है लेकिन वो उनके साथ रह रहा है।और मेरा जो मेरे बच्चों से खून का रिश्ता है। उन्हें मुझसे दूर रखा जा रहा है।
बता दें, पाकिस्तान की सीमा हैदर को PUBG खेलने के दैरान भारत के सचिन से प्यार हो गया था। जिसके बाद वो 2023 में भारत आई और सचिन से शादी कर ली। अभी वो भारत में ही है साथ ही सीमा के पहले पति से जो बच्चें है वो भी सीमा और सचिन के साथ रहते हैं।