वीडियो
IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक जरूरी?
सभी 10 टीमों ने कम से कम 3 मैच खेल चुकी हैं, जबकि अधिकतम 5 मैच

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से कम 3 मैच खेल चुकी हैं, जबकि अधिकतम 5 मैच। आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025 सीजन में अजब-गजब तरीके से चल रहा है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आखिरी 3 पायदान पर है। इन तीनों टीमों के नाम 4-4 हार है, जबकि पांच-पांच मैचों के बाद सिर्फ 2-2 अंक ही हैं। तीनों का नेट रन रेट माइनस में है।