
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग कर राजस्थान रॉयल्स को 58 रनो से हरा दिया। 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 218 रन का टारगेट दिया। इस जीत के बाद शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।