Glowing Skin Tips : गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के राज़

नई दिल्ली। समर सीजन में धूप और पसीने से हमारी स्किन की बैंड बज जाती है।सूरज की तेज धूप से हमारा रंग भी साँवला पड़ने लगता है।और कई सारे पिम्पल होने लगते है। ऐसे में हमें अपनी स्किन का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि अगर हम अपनी स्किन से संबंधित प्रॉबल्म को नजर अंदाज करते है तो बाद में यह एक बड़ी समस्या बन कर हमारे सामने खड़ी हो जाती है।इसलिए आज हम आपको कुछ खास और आसान स्किन टिप्स बताने जा रहे है। जो आपको एक चमकदार ग्लो स्किन देगी।
स्किन को करें क्लीन और मॉइश्चराइज़
गर्मी में धूल, मिट्टी,पसीने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। इस लिए हमेशा अपनी स्किन को अच्छा से क्लीन करें। दिन में कम से कम दो से तीन बार अपने चेहरे को फेसवॉश से वॉश करें और मॉइश्चराइज़ करना न भूलें।
सनस्क्रीन का करें यूज
जब भी बाहर जाएं तो, बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरुर लगा कर जाएं। यह हमें धूप से होने वाली टैनिंग से बचाता है।और हमेशा जब भी सनस्क्रीन खरीदें तो उसका SPF 30 या 50 होना चाहिए।
बेसन और हल्दी का फेस पैक
अगर आपकी स्कीन को मार्केट में मिलने वाले फेस पैक शूट नहीं करते तो आप घर पर ही बेसन और हल्दी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना कर लगा सकते हैं।
पौष्टिक आहार
अगर हम अच्छा पौष्टिक खाना खाते हैं तो यह हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह हमारी स्कीन को चमकदार बनाता है।क्योंकि अच्छा खाना खाने से हमारे शरीर को जरुरी पोषक तत्व मिलते है।और हमारी स्किन ग्लो करने लगती है।