मध्यप्रदेश
भोपाल में ठेकेदार ने फांसी लगाकर जान दी
भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। घटना रविवार रात की है। मृतक के पास वाले घर शादी है

भोपाल: भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। घटना रविवार रात की है। मृतक के पास वाले घर शादी है, घटना के समय पत्नी बच्चों को लेकर पड़ोसी के घर गई थी। अरेरा हिल्स पुलिस ने बताया कि 34 साल के राजेश भीम नगर झुग्गी में रहता था, वह पुताई का ठेकेदार था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। रविवार की शाम राजेश की पत्नी मेहंदी लगाने गई थी। अपने साथ दोनों बच्चों को ले गई थी। इस बीच राजेश शराब के नशे में घर पहुंचा और अंदर कमरे में जाकर फांसी लगा ली।