बिहार
क्या होगा बिहार विधानसभा का नतीजा
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। उससे पहले ही बिहार की राजनीति गर्म है। सभी दलों की तरफ से तैयारी जोड़ों शोरो से कर दी गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार विधानसभा चुनावइस साल के अंत में होने वाले हैं। उससे पहले ही बिहार की राजनीति गर्म है। सभी दलों की तरफ से तैयारी जोड़ों शोरो से कर दी गई है। गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर भी दांवपेच जारी है। बिहार में पिछले चुनावों में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है। मंगलवार को दिल्ली में नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंच रहे हैं। संभावना है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं और तीनों ही नेताओं के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है।