वायरल स्टोरी : इस दुल्हन ने अपनी शादी में सुंदर फोटो आने वाली लड़कियों को किया बैन,कहा…

दिल्ली। हर किसी लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी में सब लोग बहुत ही सुंदर तरीके से सजधज कर आएं। खास तौर पर दुल्हन को अपनी सहेलियों से सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है कि वो उसकी शादी में एक दम बनसवर कर आएं और दुल्हन की सहेलियों को दूर से ही देखकर लोग पहचान लें। कि ये दुल्हन की सहेली हैं।लेकिन इस दिनों एक लड़की का शादी कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ने शादी में आने वाली अपनी सहेलियों के सामने ऐसी शर्त रखी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
दुल्हन ने अपनी शादी में आने वाली उसकी सभी सहेलियों को जब शादी का कार्ड दिया तो कार्ड के साथ एक शर्त लिखकर दी। शर्त में दुल्हन ने अपनी सहेलियों को साफ -साफ कहा कि अगर वो शादी में आती हैं तो सजधज कर बिल्कुल न आएं और अगर सजधज कर आना है तो शादी में ही न आएं।
शादी में सुंदर लड़कियां बैन
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की दुल्हन ने शादी में उन लड़कियों के आने पर बैन लगा दिया है। जो लड़किया सुंदर हैं और जिनकी पिक्चर सुंदर आती है।उनका शादी में आना बैन कर दिया है। दुल्हन की इस तरह की शर्तों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।