Terrorist Attack Pahalgam : भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन,महिलाओं से लेकर बच्चें तक शामिल

कश्मीर। पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरे देश मे आक्रोश फैल गया है। बता दें, पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया है। जिसका विरोध पूरा देश कर रहा है।सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग एक साथ आए हैं। इस कड़ी में आज भोपाल के बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। बता दें इस प्रर्दशन में एक बड़ी संख्या में पुरुषों ने ही नहीं बल्कि औरतों और बच्चों ने भी भाग लिया।साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा के नारे लगाए गए।
कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम मोहन यादव का x
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।