Homemade Lip Balm : होंठों का कालापन दूर करने अब घर पर ही बनाए वायरल बीटरुट लिप बाम

भोपाल।होंठ की देखभाल हर मौसम में बेहद जरूरी होती चाहे सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में होंठ के फाटने काले होने का डर बना रहता है। वहीं बाजार के लिप बाम लिपस्टिक आपके होंठों को इंटेन्ट तो सुंदर बना देते हैं लेकिन बाद यह होंठों को काला रुखा बेजान सा बना देता है। ऐसे में हमें आज आपको एक वायरल होम मेड लिप बाम के बारे में बताने जा रहे हैं।जो आपके होंठों को नेचुरली गुलाबी और नरम बनाने में मदद करेगी। पुराने समय में हमारी दादी -नानी इसे बनाती थी। तो चालिए जानते है दादी नानी की सीक्रेट होममेड लिप बाम के बारे में।
बता दें, होममेड लिप बाम बनाना बहुत ही आसान है और यह बाजार में मिलने वाली महंगी लिपबाम से भी कम दाम में घर पर बनकर तैयार हो जाएगी। यह लिप बाम बीटरुट यानी चुकंदर से बनाई जाती है।
लिप बाम बनाने के लिए जरूरी
बीटरुट (चुकंदर) का रस 2 चम्मच
कॉकोनट ऑइल
वैसलीन 2 चम्मच
विटामिन E 2 कैप्सूल
बनाने की विधि
बीटरुट को अच्छी तरह धोकर उसे छील लें। उसके बाद उसका रस निकाल लें।साथ ही वैसलीन को गर्म करके पिलघा लें। इसके बाद उसमें कॉकोनट तेल मिलाए। उसमें विटामिन E कैप्सूल मिलाए। सभी चीजों को मिलाकर थोड़ा गुनगुना कर लें।और फिर इस को थोड़ी देर फ्रिज में रख दें ठंड़ा होने के लिए लो तैयार है आपकी होम मेड लिप बाम।