क्राइम
दिल्ली: 20 साल के लड़के की चाकू मार कर हत्या
दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें गीता कॉलोनी में एक 20 साल के लड़के को चाकू मार कर हत्याकर दी गई …

नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक 20 साल के लड़के की चाकू मार कर हत्याकर दी गई। यह हत्या तीन युवकों द्वार कि गई है। इस हत्या के पीछे का कारण मृतक की स्कूटी टच होना बताया जा रहा है।
मृतक का नाम यश है। स्कूटी टच होने से यश का झगड़ा उन तीनों युवक से हुआ और उन्होंने चाकू मार कर यश की हत्या कर दी। वहीं इस हत्या के पीछे यश के परिजन पुरानी रंजिश बता रहे हैं।
पुलिस के अनुसार यश अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान उसकी स्कूटी मोहम्मदअमान, लकी और इनके एक साथी से टच हो गई। जिसके बाद उन में मार- पीट होने लगी और इसी दौरान यश की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।