MP : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने पहुंचा युवक तो गर्लफ्रेंड ने किया किडनेप…
कहते हैं कि दोस्ती और प्यार में भरोसा बहुत जरूरी होता है लेकिन अगर क्या हो ? दोस्ती प्यार में भरोसा करना महंगा पड़ जाएं जी हां, मध्यप्रदेस के उज्जैन में भी कुछ ऐसा ही हुआ...
भोपाल।उज्जैन शहर से एक चौकानें वाला मामला आया है जहां चार लड़कियों ने एक अमीर लड़के की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जहां, एक प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर जबलपुर की आयुषी से हुई थी। धीरे -धीरे दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हुई की वे घंटों – घंटो वीडियो कॉल पर बाते करते थे। इसी दौरान आयुषी को पता चल गया था की युवक एक बहुत ही करोड़पति फॅमिली से है।
लबें समय तक बात करने के दौरान दोनों ने मिलने का सोचा पर राहुल को क्या पता था कि आयुषी के दिल में कुछ और चल रहा है। दोनों ने मिलने की जगह तय की। जब राहुल आयुषी से मिलने आया उसी दौरान आयुषी के कुछ और दोस्त भी वहां आ पहुंचे। उसे गाड़ी में बैठकर किडनेप करके ले गए।और राहुल से चलती कार में आयुषी ने 50 लाख रुपए की डिमांड की। साथ ही पैसा न देने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी।
बातचीत करते-करते डील 15 लाख पर फाइनल हुई। इसी दौरान अचानक से कार पलट जाती है और मौके पर खबर मिलते ही राहुल की फैमली भी आ जाती। और किड्नेपर के चगुल से राहुल को बचा लिया जाता है और आयुषी और उसके दोस्तों के प्लान पर पानी फिर गया।और चारों किड्नैपर को गिरफ्तार कर लिए गया है।



