कांतारा चैप्टर 1 ने मचाया धमाल, लोग मूवी के दौरान करते देखें अजीब हरकतें…
कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को देखने का लोगों में एक अलग ही क्रेज है थिएटर्स के बाहर इस मूवी को देखने के लिए बहुत ही भंयकर भीड़ लगी हुई है. साथ ही इस मूवी को देखते हुए थिएटर्स की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
मुंबई।कांतारा के बाद कांतारा चैप्टर 1 ने डबल धमाल मचा दिया है। बता दें यह मूवी देखने के लिए लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह है। जैसे सैंयारा मूवी के समय थिएटर्स की वीडिओ वायरल हो रही थी। जिसमें लोग रोते और नाचते हुए नजर आ रहे थे। ठीक वैसे ही कांतारा चैप्टर 1 में भी थिएटर्स के अंदर की वीडियों सामने आ रही हैं।
जिसमें लोग अजीब सी हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, थिएटर्स में एक महिला का काफी वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि फिल्म समाप्त होने के बाद एक महिला अजीब-अजीब सी हरकतें करते हुए नजर आ रही है। इसे देख कर सोशल मीडिया यूजरों ने अपनी अलग -अलग प्रक्रिया देना शुरू कर दिया है।
कुछ लोग इसे ड्रामा बता रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह कमजोर दिमाग वालों के लिए नहीं है। तो वही एक वीडियों में एक आदमी इस फिल्म के हीरो की तरह चिलाया जैसे की मूवी में एक्टर चिलाता है।वही इस मूवी ने पहले दिन 65 करोड़ रूपय का आंकड़ा पार कर लिया है।



