
मुंबई।इन दिनों अभिनेता सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर पर शादी, तलाक एलिनमी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सलमान खान का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। उस क्लिप में वो सोशल मीडिया शादी, तलाक एलिनमी का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में सलमान खान कह रहे है कि जो सेक्रिफाइज करते थे।टॉलरेंस का फेक्टर होता था. अगर रात को टांग आ जाती है तो इस पर तलाक हो जाता है।और अगर खराटे आ जाते है तो उस पर भी तलाक हो जाता है। आगे उन्होंने कहा कि तलाक तो चलो हो गया पर वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती हैं”
यह क्लिप द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की बताई जा रही है। मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहा है। साथ इस सीजन के पहले गेस्ट सलमान खान के होने का दावा किया जा रहा है। यह वायरल वीडियो क्लिप भी इसी शो की बताई जा रही है। वही सलमान की इस बात पर क्लिप नें अर्चना और नवजोत सिंह सिद्दू के साथ कपिल शर्मा भी हंसते नजर आए