Skin Care : बारिश में इन टिप्स को अपनाकर अपनी बेजान स्किन का रखें खास ख्याल…

भोपाल।बारिश का मौसम आते ही चारों तरफ हरियाली ठंड़क तो हो जाती है। लेकिन,बारिश में हमारी स्किन को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। बारिश के मौसम में हमारी स्किन चिपचिपी हो जाती है पिंपल हो जाते हैं। ऐसे में हमें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए । चलिए बारिश के मौसम में अपनी स्किन का खास तरीके से ध्यान रखने के लिए कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपनी रेगुलर जीवन में अपनाकर चमकती हुई स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
क्लींजिंग करें
सबसे पहले बारिश के मौसम में जब भी आप सुबह सो कर उठे तो अपने चहरे को क्लींजर से साफ करें क्लीजिंग मिल्क आपके चहरे की सारी गंदगी हटाने में मदद करता है।
टोनिंग करें
क्लींजिंग करने के बाद टोनर का उपयोग करें जो आपकी स्किन के रोमछिद्र को कसने में मदद करेगा। यह हमारे चेहरे से गंदगी तेल को हटाने में मदद करता है।
फेस सीरम
फेस सीरम हमारी रिंकल्स डार्क सर्कल्स डेड स्किन, एक्ने की समस्या को दूर करता है इसे अपनी स्किन के हिसाब से खरीद कर यूज करें।
स्किन को मॉइस्चराइजिंग करें
बारिश में अपनी स्किन हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अपने स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए किसी अच्छे मॉइस्चराइ से मॉइस्चराइजिंग करे साथ ही अपने होंठों का ध्यान ऱखने के लिए अच्छी लिपबाम का यूज करें