Israel Iran War : इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग, ईरान ने इजरायल पर छोड़ी 100 बैलेस्टिक मिसाइलें

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच फिर से जंग छिड़ गई है। मिडिल ईस्ट में फिर से आकाश में आग बरसती नजर आ रही है। 13 जून को इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों ,न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर दिया था।जब इजराइल ने ईरान पर हमला किया तो उसके बदले में ईरान ने भी इजराइल पर हमला करते हुए इजरायल पर 100 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी
इजरायल और ईरान के बीच जंग चल रही है। ईरान ने इजरायल पर 100 से भी ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें हमला बोला है। इस हमले के बाद ईरान ने फिर से इजरायल पर हमला किया। वहीं सूत्रों के मुताबिक ईरान ने जो इजराइल पर जवाबी कार्रवाही करते हुए जो मिसाइल इजराइल पर छोड़ी है उन मिसाइल को रोकने में अमेरिका सेना मदद कर रही है।
ईरान पर इजराइल ने जो हमला किया था। उस हमले का दोषी ईरान वाशिंगटन को बता रहा है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है इजराइल ने अमेरिका की दम पर ही हमला किया है।
ईरान के इजराइल पर मिसाइल दागने के बाद इजराइल ने अपनी देश की जनता को तुरंत बंकरों में जाने के आदेश दे दिए है। इजरायल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।