MP News : सीएम बोले,पत्रकारों के सुख-दुख में साथ है सरकार…
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,पत्रकार के सुख दुख में हमेशा खड़े रहने की बता कहीं।मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकारों के बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 22 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितम्बर तक कर दी है
भोपाल।एमपी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं, और ऐसे में उनके सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा साथ है। उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य और दुर्घटना समूह बीमा योजना इस साल 2025-26 में भी पहले जैसी ही जारी रहेगी।
इस योजना के तहत पत्रकारों से बीमा के लिए उतना ही प्रीमियम लिया जाएगा, जितना पिछले साल 2024-25 में लिया गया था। जो प्रीमियम इस बार बढ़ा है, उसकी बाकी राशि सरकार खुद चुकाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 22 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले हर साल भी पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा जो 2024-25 में लिया गया था। सरकार के इस फैसले से हर साल लगभग 4.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा, जिसे सरकार वहन करेगी।इस खबर को लेकर सीएम ने एक एक्स करते हुए कहा है।
सीएम मोहन यादव का एक्स



