New Toll Policy : भारत सरकार ला रही है नई टोल नीति,बेहतर होगी यात्रा,जितनी दूरी उतना टोल टैक्स

नई दिल्ली। भारत में अब सरकार एक नई टोल पॉलिशी लाने की योजना बना रही है। सुत्रों के अनुसार इस टोल पॉलिशी के अनुसार टोल बूथ पर जो कैमरा लगा होता है । वो कैमरा हर गाड़ी की नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करेगा और FASTag से टोल का चार्ज काट लिया जाएगा।
इस नई टोल पॉलिसी द्वारा आपको को सिर्फ उतना टोल टैक्स ही देना होगा जितना दूर आपने अपना वाहन को चलाया है। जितनी किलोमीटर आपने गाड़ी चलाई है। उस हिसाब से आपको टैक्स देना होगा।
यह नीति देश भर में एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने के दौरान लोगों को सुविधा देने के उदेश्य से इस नीति को बनाने की योजना है।साथ ही, इस नीति के तहत टोल को बैरियर -फ्री बनाने की संभावना है।ऐसा करने से लोगों का सफर आसान होगा और टोल बूथों पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा
अगर यूजर के बैंक में बैलेंस कम है तो पेनाल्टी देने की संभावना हो सकती है। बता दें, फिलहाल इन नई टोल नीति को लेकर अभी सरकार ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।