Ahmedabad Plane Crash : भारत के 4 भयानक प्लेन क्रैश…

नई दिल्ली।कल अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया।इस विमान में कुल 242 लोग सवार हुए थे जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति इस हादसे में जिंदा बच गया है। क्रैश हुए प्लेन की बात करें तो यह प्लेन का मॉडर्न एयरक्राफ्ट है। जिसे 2013 में दिसंबर महीने में बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन्स ने बनाया था। बोइंग के 787 विमान के 15 साल के पहली बार है कि यह प्लेन क्रैश हुआ। यहां बहुत ही बड़ा और हैरान कर देने वाला हादसा है। आज हम ऐसे ही कुछ और प्लेन हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस हादसे ने लोगों को हैरान कर दिया था।
1973 इंडियन एयरलाइंस का विमान 440
इंडियन एयरलाइंस का विमान 440, 31 मई 1973 को पालम एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। इसके क्रैश होने के पीछे का कारण मौसम का खराब होना था।बताया जाता है कि बोइंग 737-200 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। और रनवे से कुछ दूर ही हाई – टेंशन तारों से टकराकर क्रैश हो गया। इस विमान दुर्घटना में 65 लोगों में से 48 लोग मर गए थे।
एयर इंडिया विमान 855
1978 में एक जनवरी को एयर इंडिया का विमान 855 मंबई से दुबई के लिए रवाना हुआ ही था। कि उसके थोड़ी बार अरब सागर में गिर कर क्रैश हो गया था। इस विमान हादसे में 213 लोगों की मौत हो गई थी।
चरखी दादरी में हवा में टक्कर
12 नवंबर 1996 को सउदीया फ्लाइट 763 और कजाकिस्तान एयरलाइंस का विमान 1907 एक इल्यूशिन आईएल -76 हरियाणा में चरखी दादरी के पास आपस में टकरा गए थे। यह प्लेन क्रैश भारत का सबसे बड़ा विनाशकारी प्लेन क्रैश था। इसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 हादसा
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट कर्नाटक के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उ 812 22 मई 2010 में क्रैश हो गई थी। इसमें भी 158 लोगों की मौत हो गई थी।