सोशल मीडिया वायरल:भारतीय मूल के संस्थापक को अपने एक कर्मचारी की तारीफ करना पड़ा महंगा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय मूल के संस्थापक को अपने एक कर्मचारी की तारीफ करना महंगा पड़ गया। लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं।
अमेरिका में भारतीय मूल के सीईओ ने लगातार तीन रातें जागने वाले कर्मचारी की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट शेयर की उस पोस्ट में सीईओ ने अपने कर्मचारी की लगातार तारीफ पर तारीफ की लेकिन इस पोस्ट के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें उसकी इस पोस्ट को जैसे ही,अमेरिका के करोड़पति सीईओ ब्रायन जॉनसन ने देखा, उन्होंने तुरंत इस मुद्दे की कड़ी निंदा की।
जब से एक्स पर यह पोस्ट वायरल हो रही है। सह-संस्थापक और सीईओ करुण कौशिक ने एक कर्मचारी की तस्वीर साझा की, जिसने लगातार तीन रात काम किया था।
जब से यह पोस्ट वायरल हो रही है। इसके नीचे लोगों के कॉमेंट की लाइन लग गई है। भले ही सीईओ ने यह पोस्ट अपने कर्मचारियों की तारीफ के लिए डाला हो। लेकिन सोशल मीडिया यूजर ने उनकी इस पोस्ट को एक अलग ही तरीके से ले लिया है।और लोग इस पोस्ट पर अपनी तरह -तरह की प्रतिक्रिया दें कर उनकी इसकी आलोचना कर रहे हैं।
