Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट जारी गुना सहित कई जिलों में भारी बारिश…

भोपाल। भोपाल सहित कई जिलों में मौसम बहुत ठंड़ा है। मानसून के आते ही तापमान काफी गिरावत है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना भी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
एमपी के इन जिलों में मोैसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के गुना ,शिवपुरी सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। इन जिलों में श्योपुर कलां, रायसेन सांची,विदिशा उदयगिरि और नरसिंगपुर में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है,
अशोक नगर सहित इन जगहों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
अशोकनगर, दक्षिण ग्वालियर , दक्षिण मुरैना, दक्षिण दतिया, उत्तरी विदिशा, भीमबेटका, पश्चिम दक्षिण सागर, भोपाल बैरागढ़_, नीमच, पूर्वी मंदसौर, राजगढ़, आगर, पूर्वी नर्मदापुरम पचमढ़ी में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। दोपहर में छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवारी ओरछा, सिवनी, बालाघाट, मंडला कान्हा, डिंडोरी, अनुपपुर अमरकंटक, शहडोल, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, पन्ना टीआर, सीधी, उमरिया बांधवगढ़, सिंगरौली, जबलपुर भेड़ाघाट दमोह और दक्षिण सीहोर बारिश की संभावना है।