MP Weather : मध्यप्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

भोपाल।एमपी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।इस दौरान यातायात प्रभावित हो सकता है। तेज हवाएं चलने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने एमपी के कुछ जिलों में ऑरेज, यलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है। बारिश होने के दौरान घर से बाहर खुले में पेड़ो के नीचे जानें से साफ मना किया है।
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में ऑरेज , यलो अलर्ट जारी किया है
ऑरेज अलर्ट
एमपी के शाजापुर, बालाघाट, अशोकनगर शिवपुरी, राजगढ़ में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी/तेज हवाएं चलने की संभावना है।साथ ही,बिजली के चमकने की भी संभावना है।
येलो अलर्ट
अगर यलो अलर्ट की बात करें तो मौसम विभाग ने , विदिशा, रायसेन, सिहोर, नमदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर,भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर दतिया, भिंड, मुरैना में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संमभावना है। अगर तेज बारिश हो रही हो तो घर से बाहर न निकलें।