MP: इंदौर में गणेश जी की आपत्तिजनक प्रतिमा बनाने पर 3 कारीगरों के खिलाफ FIR दर्ज…
सावन मास से ही गणेशोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। हर जगह गणपति बप्पा की मूर्तियाँ बनाई जा रही है। ऐसे में इंदौर के तीन कारीगरों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कि गई है। इन पर गणेश जी की आपत्तिजनक प्रतिमा बनाने का आरोप है।

इंदौर। खबर इंदौर से है जहां गणेश जी की आपत्तिजनक प्रतिमा बनाने पर 3 कारीगरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन कारीगर का नाम चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल राजू पाल बताया जा रहा है। इन तीनों के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा खजराना थाने में एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों मूर्तिकारों को अरेस्ट कर लिया ।
साथ ही, हिंदू समुदाय के सदस्यों ने अपतिजनक प्रतिमा बनाने के विरोध में उन तीनों जिन्होंने यह प्रतिमा बनाई है। उनके चेहरों को काला कर दिया है।
एक प्रतिमा में गणपति जी रैंप पर चलते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सबसे ज्यादा विवाद में गणपति जी वो प्रतिमा है। जिसमें गणेश जी अपनी गोद में एक लड़की को उठाए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार वही इन मूर्ति को बनाने के पीछे, मूर्ति बनाने वाले अतुल ने बताया की गणेश की ऐसी प्रतिमाएं बनाने का उसके पास देवास से ऑर्डर आया था।
जिन्होंने यह प्रतिमा बनवाई थी, उन्होंने यह प्रतिमा की फोटो सोशल मीडिया पर देखी थी। जिसके बाद उन्होंने ऐसी प्रतिमाएं मँगवाई थी। साथ ही उसने बताया की बजरंग दल द्वार जब ऐसी प्रतिमा का विरोध किया गया तो ग्राहकों ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया ।