Axiom-4 Mission :नया इतिहास रचेगा भारत, शुभांशु शुक्ला आज ISS के लिए होंगे रवाना
आज बुधवार को भारत के शुभांशु शुक्ला और अन्य 3 और अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS ) की ओर दोपहर 12 तक रवाना होने वाले हैं।

नई दिल्ली। आज भारत के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है आज ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से ISS के लिए जाने वाले हैं। बता दें, 28 घंटे का सफर तय कर के कल गुरुवार को शाम4.30 तक ISS डॉक होने की आशा है। बता दे शुभांशु ISS का की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
स्पेस स्टेशन पर शुभांशु और उनके साथी 14 दिन तक रहेंगे यह मिशन एक्सिओम स्पेस का हिस्सा है जो एक निजी एयरोस्पेस कंपनी है। बहुत मुश्किलों के बाद आज 25 जून को फाइनल यह मिशन लॉंच होगा। इस से पहले यह मिशन अभी तक 7 टल गया है लेकिन इस बार आज मौसम भी अनुकूल बताया जा रहा है। 90 प्रतिशत उम्मीद है कि यह मिशन आज लॉंच होगा।
Axiom-4 Mission पर जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने कहा
Axiom-4 Mission पर जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं भारत के लोगों से यह बताना चाहता हूं कि यह मिशन एक मील का पत्थर है और मैं भारत से इस मिशन की सफलता के लिए प्रर्थना करने के लिए निवेदन करता हूं। यहां तक कि तारें भी हासिल किए जा सकते हैं।
अपडेट-ISS के लिए रवाना हो गए शुभांशु शुक्ला
एक नया कीर्तिमान रचने के लिए शुभांशु शुक्ला अपने 3 साथी के साथ ड्रैगन कैप्सूल के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गए है इस मिशन की सफल लॉंन्चिंग के लिए पूरे भारत में खुशी मनाई जा रही है.