लाइफस्टाल

Navratri Garba Makeup : नवरात्रि में गरबा के दौरान भी टिका रहेगा मेकअप बस करें ये उपाय…

भोपाल।नवरात्रि का दौर चल रहा है ऐसे में सभी महिलाओं को सजने साभरने का शौक होता है।गरबा अयोजनों में महिलाएं बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। पर परेशानी वाली बात यह है कि घर से तो महिलाएँ बहुत ही सज -धज कर गरबा पंडाल जाती है लेकिन गरबा करते -करते उनका सार का सारा मेकअप पसीने की वजह से खराब हो जाता है। इस कारण कई बार बहुत बुरा फील होता है। पर आज हम आपको इस प्रोब्लम से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं।जो आपको मेकअप को लंबे समय तक बरकारर रखने में मदद करेगा।

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र का करें यूज

नवरात्रि में आप गरबा खेलने के लिए तैयार हो रहे है तो आपको सबसे पहले ध्यान रखें की गरबा खेलते समय पसीना आने लगता है। इस से स्किन और ज्यादा ऑइली हो जाती है।मॉइश्चराइज़र लगाएं तो याद रखे की वो ऑयल-फ्री हो और आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखे।

प्राइमर को जरुर लगाएं

मेकअप करने से पहले प्राइमर जरुर लगाए. यह आपके चेहरे को बेस देता है।और इससे स्किन पर मेकअप को टिकाए रखता है। सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर पसीने में भी मेकअप को स्मज नहीं होने देता।तो ध्यान रखे जब भी लगाएं प्राइमर लगाए तो ।सिलिकॉन- बेस्ड प्राइमर लगाएं ।

मैट फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं

प्राइमर लगाने के बाद ध्यान रखे गरबा के दौरान हेवी फाउंडेशन की बजाय मैट फिनिश वाली लाइटवेट बीबी क्रीम या फाउंडेशन चुनें, जो लॉन्ग-लास्टिंग हो और पसीना आने पर भी चेहरे पर टकी रहें।

वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

जब भी आप आई मेकअप करें तो ध्यान रखें की आईलाइनर, मस्कारा और काजल जो भी मेकअप प्रोडक्ट्स आप यूज कर रहे हैं वो वॉटरप्रूफ हो ताकि पसीना आने पर वो फैले न।

फेस को सेट करें सेटिंग पाउडर से

मेकअप करने के बाद मेकअप को ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट कर लें। इससे पसीना कम नजर आएगा और मेकअप ज्यादा देर टिकेगा।

सेटिंग स्प्रे जरूर करें

और फुल मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे लगाएं। यह आपके पूरे लुक को सील करता है और गरबा के घंटों तक मेकअप को टिकाए रखता है।और एक बात का विशेष ध्यान रखें की पसीना आने पर टिशू पेपर की जगह ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। से हल्के से पसीना हटाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button