Hair Care : बारिश में इन आसान टिप्स को अपनाकर बालों का रखें खास ख्याल…

भोपाल।बारिश के मौसम में अक्सर हमारे बाल अचानक से झड़ने लगते हैं। इसके पीछे का कारण बारिश का गंदा पानी है। और मौसम में नमी होने के कारण बालों में चिपचिप होने लगती है। बाल गंदे और कमजोर हो जाते हैं। झड़ने लगते है। ऐसे में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। जरा सी भी लापरवाही से हेयर फॉल बढ़ जाता है। बारिश में बालों को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखें तो,बालों को टूटने से बचाया जा सकता है।
बारिश के पानी से बालों को भीगने से बचाए
बारिश के पानी में अपने बालों को भीगने से बचाए।अगर बाल गीले हो जाएं तो उन्हें तुरंत शैम्पू से धो लें। और तैलिया से पोछकर सुखा लें।
बारिश में बालों को खुला न छोड़े
बारिश में नमी के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। और थोड़ा भी बारिश की बूंद अगर बालों में पड़ी तो बाल अजीब से रुखे कमजोर हो जाते है। इस लिए बारिश के मौसम में अक्सर बालों को बांधकर रखना चाहिए।
हेयर स्प्रे, जेल से बचाएं
बारिश के मौसम में केमिकल प्रोडक्ट्स बालों को और कमजोर कर देते हैं हेयर स्प्रे जेल यूज करने से बाल और खराब बेजान हो जाते हैं। इसलिए बालों पर हेयर स्प्रे जेल इन सबको लगाने से बचें। बालों को हेयर ड्रायर से न सुखाए बल्कि नेचुरल तरीके से सूखने दें।
अच्छा आहार लें,
अगर आप सुंदर बालों की लालसा रखते हैं तो विटामिन A, C, E, और प्रोटीन युक्त भोजन लें बालों को हप्ते में 2 बार अच्छे शैम्पू से वॉश करें, कंडीशनर लगाए।