MP : भोपाल AIIMS को मिले दो भीष्म क्यूब hospital, इन पोर्टेबल अस्पताल में एक साथ 200 मरीजों का इलाज संभव
12 मिनट में तैयार होगा भोपाल एम्स का पोर्टेबल अस्पताल एम्स को केंद्र सरकार से दो भीष्म क्यूब अस्पताल मिले है। यह पोर्टेबल फोल्डेबल, सोलर एनर्जी से चलने वाले हाईटेक पोर्टेबल अस्पताल है

भोपाल।भोपाल के एम्स अस्पताल में अब से पोर्टेबल अस्पताल का यूज किया जाएगा। यह पोर्टेबल अस्पताल 12 मिनट में तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में कई भी ले जाया जा सकता है। और इसमें नॉर्मल इलाज के साथ ही बड़े से बड़ा आपरेशन भी हो सकता है।
इसमें एक साथ 200 मरीजों का इलाज हो सकता है।अगर इसके नाम की बात करें तो इस भीष्म क्यूब ( भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग,हित और मैत्री ) नाम दिया गया है। यह किसी भी तरह के एक्सीडेंट या आपदा में तत्काल इलाज करने के लिए सक्षम है।
बता दें, केंद्र सरकार से भोपाल के एम्स को दो यूनिट मिले है। एक यूनिट में 36 बॉक्स पैक है। इन बॉक्स पैक को मास्टर क्यूब में संगठित किया गया है।इसमें ऑपरेशन थियेटर के साथ ही स्ट्रेचर, छोटा जनरेटर, जनरेटर, एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर और कई उपकरणों की सुविधा दी गई है।इसका मुख्य उदेश्य समय पर लोगों को तुरंत उपचार देना है।