बिहार: 5 साल की बच्ची को स्कूल में बेरहमी से पीटा
इंसानियत की सारी हदें पार, बिहार के शंकरपुर के एक निजी स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची को बेरेहमी से पीटा, निडिल चुभाई और बेल्ट से लटकाने का किया प्रयास...

नई दिल्ली।बिहार के मधेपुरा में शंकरपुर थाना क्षेत्र में एक रूह दहलाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मधेपुरा में एक पांच साल की बच्ची को स्कूल संचालक के भतीजे द्वारा बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया। साथ ही उसे सुई चुभाई गई। बच्ची की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है।अभी बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
पूरा मामला
मौरा कबियाही पंचायत के नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में एक 5 साल की बच्ची के साथ बेरहमी मारपीट की गई बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले ही संजय यादव नेअपनी दो बेटियों के का एडमिशन शंकरपुर के न्यू पब्लिक स्कूल में कराया था। जहां स्कूल संचालक के भतीजे अन्नू कुमार ने एक 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पिता परिजनों का कहना है।
कि बच्ची की पिटाई की गई साथ ही उसे बेल्ट के सहारे उसे टांगने की कोशिश की गई। साथ ही हाथ और पैर में बच्ची के निडिल चुभो कर उसे घायल किया गया। इसके बाद स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को गंभीर हालत में बच्ची की मां की दुकान के पास बच्ची को छोड़ भाग गया।जब परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए।
फिलहाल स्कूल पर ताला डाला हुआ है। हालांकि अभी इस मामले में शंकरपुर थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाही की जाएगी।