सेहत : बारिश में करेला के साथ न खाएं ये चीजें,सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
बारिश में अगर बीमार नहीं पड़ना चाहते हो तो करेले के साथ कभी भी न खाएं ये 6 चीजें पड़ सकता है महंगा...

भोपाल।करेला सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है. लेकिन बारिश के मौसम में इसे कुछ चीजों के साथ बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। क्योंकि कुछ चीजों के साथ इसे खाने से सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। यह आपके लिए जहर का काम कर सकता है। तो चालिए जानते कि बारिश के मौसम में हमें करेले के साथ क्या नहीं खाना चाहिए।
भिंडी

करेले के साथ भिंडी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि करेले के साथ भिंडी खाने से पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दही

बारिश के मौसम में करेले के साथ दही खाने से आपकी पाचन क्रिया खराब हो सकती है। साथ ही करेले और दही का कॉम्बिनेशन पेट में सूजन और दर्द पैदा कर सकता है। इस लिए बारिश में कभी भी करेले के साथ दही का सेवन न करें।
दूध

करेले के साथ दूध का सेवन करने से गैस, अपच ,कब्ज जैसी परेशानी का समाना करना पड़ सकता है। इस लिए भूलकर भी कभी भी करेले के साथ दूध न खाएं।
मूली

मूली और करेले को एक साथ कभी भी नहीं खाना चहिए। क्योंकि इन दोनों की तासीर अलग-अलग होती। इसलिए इनको साथ में खाने से पेट में गैस और कब्ज की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए इसे खाने से बचें।
आम

बारिश के मौसम में लोगों को आम खाना बहुत पसंद होता है। लेकिन आम के साथ ही कभी भी करेला न खाएं। क्योंकि दोनों को पचाने में बहुत समय लगता है। इस लिए दोनों को एक साथ खाने से उल्टी, जलन, जैसी समस्या पैदा हो सकती है।तो ध्यान रखें और दोनो को कभी भी एक साथ न खाएं।
पालक

पालक और करेले को एक साथ खाने से कई बड़ी गभीर बीमारियां हो सकती है। क्योंकि पालक और करेला दोनों में ऑक्सलेट होता है।दोनों को एक साथ खाने से किडनी और पथरी हो सकती है।