उत्तर प्रदेश

धर्मांतरण : हनुमान चालीसा सुना जीता विश्वास,फिर शादी और जबरन इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव…

लखनऊ। यूपी के लखनऊ के चिनहट में एक 20 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसको जबरन इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने और उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यूपी के चिनहट गांव में एक लड़की की राशिद नाम के एक लड़के से दोस्ती हो जाती है। लड़का लड़की को हनुमान चालीसा और शिव चालीसा सुनाकर लड़की का भरोसा जीतकर उसको अपने प्रेम जाल में फंसाता है।

सूत्रों के मुताबिक दोस्ती के शुरुआत में राशिद ने लड़की के सामने नाटक किया कि उसकी हिदूं और मुस्लिम दोनों धर्म में आस्था है।लेकिन कुछ दिनों के बाद वह उसे इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने मना किया तो राशिद ने उसे पैसे का लालच दिया, उससे कहने लगा की मेरे रिश्तेदार बांग्लादेश और सऊदी अरब में रहते है। शादी करके वहीं रहेंगे।

मना करने पर, अश्लील मैसेजे करने लगा।फिर भी न मानने पर उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने और किसी को भी इस बारे में बताने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण लड़की बहुत डर गई, वो आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी। एक दिन लड़की ने हिम्मत करके यह सारी बात अपनी बड़ी मां को बताई। जिसके बाद बड़ी मां ने पुलिस में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर में लड़की ने बताया कि राशिद उसका रास्ता रोक उसकी वीडियो बनाता था। और एक दिन घर पर फूल का बुके फेंककर चला गया। राशिद से तंग आकर लड़की के घर वालो ने राशिद को फोन लगा कर मिलने बुलाया। मिलने पहुंच कर राशिद ने लड़की के घरवालों को तेजाब डाल कर जलाने की धमकी दी। कहा, अगर शादी नहीं करेंगे तो तेजाब डाल दूंगा। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button