UP News : धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा का पर्दाफाश,बाबा के आलीशान महल में मिली सेक्स वर्धक दवाइयां…
उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस छांगुर बाबा को लेकर फुल एक्शन मोड में आ गई है। छांगुर बाबा के अलीशान महल पर बुलडोजर कार्रवाही शुरु कर दी गई है।

नई दिल्ली। धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा का भांडा फूट गया है। छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को लेकर खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं। 70 साल का छांगुर खुद को पीर की तरह पेश करता। साथ ही, शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले विदेशी प्रोड्क्ट का यूज कर के लोगों की अपनी रहस्यमयी छवि से प्रभावित करने का प्रयास करता था।
बता दें, पुलिस को बाबा के आलीशान महल में सेक्स वर्धक दवाइयां, विदेशी तेल और भी कई चीजें मिली इतना ही नहीं बाबा के महल से एक सीक्रेट सीसीटीवी नेटवर्क की भी जानकारी मिली है।
छांगुर बाबा की लग्जरी लाइफ
छांगुर बाबा को लोग एक साधु महात्मा के तौर पर देखते थे। लेकिन बाबा की लाइफ किसी विदेशी अमीर व्यक्ति से कम नहीं थी। बाबा सारे विदेशी प्रोड्क्ट यूज करता था। कपडे़ धोने से लेकर सफाई करने के लिए तक विदेशी समान का इस्तेमाल करता था।
अवैध धर्मांतरण ,करोड़ रुपये का लेन-देन
झंगुर बाबा उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण करता था। वह एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का सरगना था। उसने कई लोगों को लालच देकर जबरन ही उनका धर्म परिवर्तन कराया। सूत्रों के मुताबिक पता चला है। इस रैकेट में करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इस मामले में बड़े-बडे़ खुलासे हो रहे हैं। वही छांगुर बाबा के महल पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलने की कार्रवाही शुरु हो चुकी है।