Numerology : जानें,मूलांक 6 के जातकों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…
भोपाल।मूलांक 6 के जातकों की बात करें तो, यह जातक बहुत ही आकर्षित होते है। यह शांतिप्रिय होते है। जिन लोगों की जन्मतिथि 6,15,24 होती है उन लोगों का मूलांक 6 होता है।आज हम इनके स्वामी ग्रह, करियर ,लव लाइफ और स्वभाव के बारे में जानेंगे
मूलांक 6 के जातकों का स्वामी ग्रह
मूलांक 6 के जातकों की बात करें तो मूलांक के जातकों का ग्रह स्वामी शुक्र होता है। इसलिए इनका झुकाव क्रिएटिव और ग्लैमरस क्षेत्रों मे ज्यादा होता है।
मूलांक 6 के जातकों का स्वभाव
मूलांक 6 के जातकों की बात करें तो इसका स्वभाव बहुत ही सरल होता है।यह बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते है। यह बहुत ही प्रेमपूर्ण, विनम्र और मददगार होते हैं। इनकी शौक की बात करें तो, यह कला, संगीत, फैशन और सुंदर वस्तुओं का बेहद शौक होता है। इनकी पसंद और जीवनशैली अक्सर लक्ज़री होती है। यह काफी भावनात्मक होते हैं। जिस कारण इसको काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है।
मूलांक 6 के जातकों का करियर
मूलांक 6 के जातकों के करियर की बात करें तो फैशन डिजाइनिंग ,ब्यूटी इंडस्ट्री इंटीरियर डेकोरेशन अभिनय, मॉडलिंग, संगीत, नृत्य होटल इंडस्ट्री, इवेंट मैनेजमेंट पब्लिक रिलेशन, सोशल मीडिया, मार्केटिंग कला और डिजाइन में एक अच्छा करियर बनाते हैं।
मूलांक 6 के जातकों की लव लाइफ
मूलांक 6 के जातकों की लव लाइफ के बारे में बात करें ये बहुत ही बेहद रोमांटिक और वफादार प्रेमी होते हैं। ये अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं।ये रिश्ते में सौंदर्य, संतुलन और भावनात्मक गहराई चाहते हैं।इनकी रिलेशनशिप में कभी-कभी ओवर-प्रोटेक्टिव या पज़ेसिव होने की प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है।



