US : व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रंप की सुपरमैन के अवतार वाली तस्वीर…
ट्रंप का एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह फोटो व्हाइट हाउस के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।इस में ट्रंप प्रसिद्ध सुपरमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं।

वाशिंगटन।दुनिया का सबसे पहला और सबसे पॉपुलर सुपर हीरो सुपरमैन को माना जाता है।अमेरिका कॉमिक्स बुक्स की डीसी कॉमिक्स का ये काल्पनिक सुपरहीरो अमेरिकी संस्कृति में सत्य, न्याय, और नैतिकता का प्रतीक माना जाता है।
अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बनें, डोनाल्ड ट्रंप को लेकर व्हाइट हाउस के द्वारा व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रंप की एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में ट्रंप सुपरमैन की कॉस्ट्यूम में ट्रंप को सुपरमैन के पोज में देखा गया है। साथ ही इस फोटो के कैप्शन में व्हाइट हाउस ने लिखा है- TRUTH. JUSTICE. THE AMERICAN, WAY SUPERMAN TRUMP. यह फोटो जब व्हाइट हाउस के द्वारा तब शेयर की गई.
जब आज हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को अमेरिका सहित कई देशों में रिलीज होन वाली है। डायरेक्टर जेम्स गन और लीड एक्टर डेविड कोरेंसवेट इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है।