नेशनल

Ahmedabad Plane Crash :अहमदाबाद में विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे,आचानक दोनों इंजन बंद

नई दिल्ली 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहा एअर इंडिया का विमान हादसे भीषण हादसे का शिकार हो गया था।इस हादसे में 260 को लोगों हो गई थी। इसकी विमान हादसे की जांच ब्यूरो ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की जिसमें हैरान करने वाली चीजें सामने आए है। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद विमान के दोनों इंजन अपने आप बंद हो गए थे। जिसे वजह से यह भयानक हादसा हो गया।

नई दिल्ली 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहा एअर इंडिया का विमान हादसे भीषण हादसे का शिकार हो गया था।जिसकी प्रांरभिक जांच रिपोर्ट आ गई है।अहमदाबाद में एअर इंडिया-171 विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। उड़ान भरने के तीन सेकंड बाद, विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक-एक कर बंद हो गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे बंद हो गए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विमान से किसी पक्षी के टकराने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) ने शुक्रवार देर रात हादसे की 15 पृष्ठों की प्रारंभिरक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में ईंधन आपूर्ति बंद होने से तुरंत थ्रस्ट कम होने लगा और विमान नीचे की ओर गिरने लगा। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि स्विच कटऑफ की स्थिति कैसे बनी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को दूसरे से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उसने ईंधन क्यों बंद किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया।’ इसमें यह नहीं बताया गया है कि विमान के कैप्टन ने कौन सी टिप्पणी की और प्रथम अधिकारी ने कौन सी, और न ही यह कि किस पायलट ने दुर्घटना से ठीक पहले “मेडे, मेडे, मेडे” संदेश प्रसारित किया था।जब दोनों पायलट ने इंजन बंद करने को मना किया। कि मैं ने नही किया। इन दोनों पायलट की बातचीत से कयास लगाए जा रहे है कि यह हादसा रहस्यमय तरीके से हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button