पहला सावन सोमवार : प्रात: 2:30 पर भगवान महाकाल के खोले गए पट,भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल…
सावन का महीना आरंभ हो गया है और आज सावन के पहले सोमवार में बाबा महाकाल की भस्म आरती में हजारों बाबा के भक्त हुए शामिल हुए और बाबा के जयकारे लगाए...

उज्जैन। आज सावन का पहला सोमवार है, और सारे देशभर के शिवालयों में पहले सावन सोमवार की धूम देखने मिल रही है। शिव मंदिरों में शिव भक्तों का ताता लगा हुआ है. वहीं एमपी के उज्जैन में पहले सावन सोमवार को प्रात: 2:30 पर भगवान श्री महाकाल के पट खोले गए।
पट खोलकर पहले महाकाल बाबा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। फिर बाबा का राजाधिराज के स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया। फिर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत ने बाबा को भस्म अर्पित की। उसके बाद भस्म आरती की गई। इस अद्भुत दिव्य भस्म आरती में हजारों की संख्या में कई श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन किए।और हर -हर भोले ,बम-बम भोले के जयकारे लगाए।
सावन में बाबा महाकाल कैसे करें खुश
वैसे तो माना जाता है कि शिव को तो सच्चे मन अगर एक लोटा जल भी चढ़ा दो तो शिव प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन सावन के महीने में बाबा महाकाल को खुश करने के लिए बाबा को बेलपत्र,भांग,धतूरा,शमीपत्र अर्पण शुभ माना जाता है। कहा जाता है जो भी भक्त सच्चे मन से शिव को यह सब चीजें अर्पण करता है तो, बाबा उससे अति प्रसन्न होकर उसकी हर मनोकामना पूर्ण करता है।